एक साल के लिए और बढ़ा सोनिया गांधी का कार्यकाल
नई
दिल्ली - लोकसभा
चुनावों में बुरी तरह पछाड़
खाने के बाद से उबरने की कोशिश
कर रही कांग्रेस की कमान अभी
राहुल गांधी को नहीं सौंपी
जाएगी । कांग्रेस वर्किंग
कमेटी ने एक प्रस्ताव पास करके
कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष
सोनिया गांधी का कार्यकाल एक
साल के लिए बढ़ा दिया।
इस
फैसले के साथ ही उन तमाम चर्चाअों
को विराम मिल गया जिनके अनुसार
कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल
गांधी को जल्द ही कांग्रेस
अध्यक्ष बनाया जा सकता है ।
इसलिए रागा को कमान नहीं
कांग्रेस
के सूत्रों का कहना है कि फरवरी
से अप्रैल तक बिना पार्टी को
बताए राहुल गांधी के रहस्यमय
तरीके से विदेश चले जाने को
पार्टी के पक्ष में नहीं माना
गया। हालांकि वापस आने के बाद
उन्होंने जैसे तेवर दिखाए,
उसकी पार्टी
नेताओं ने सराहना की,
लेकिन फिर
भी अध्यक्ष बनाने से पहले
थोड़ा समय और देने का निर्णय
लिया गया।
सोनिया का मोदी पर निशाना
एक
बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष
बनते ही सोनिया गांधी ने वर्किंग
कमेटी की बैठक में मोदी सरकार
पर निशाना साधा। उन्होंने
कहा कि यह सरकार एक भी वादा
पूरा नहीं कर पाई। भूमि अधिग्रहण
संबंधित बिल पर कांग्रेस के
विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने
पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी
और कार्यकर्ताओं की भूमिका
की सराहना की और पार्टी के हर
कार्यकर्ता से इसी तरह आक्रामक
तेवरों के साथ काम करने की
अपील की।
आम आदमी पस्त, महंगाई मस्त
सोनिया
ने कहा कि मोदी सरकार में
अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा
रही है और चीजों के दाम लगातार
बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई मस्त
है और आम आदमी पस्त हो गया है
। उन्होंने आरोप लगाया कि ये
सरकार मीडिया संस्थानों को
भी नोटिसों और दबावों के माध्यम
से डरा-धमका
रही है।
आरएसएस चला रहा है सरकार – सोनिया
कार्यसमिति
की बैठक में सोनिया गांधी ने
कहा कि इस सरकार को आरएसएस चला
रहा है। सरकार की नीति पाकिस्तान
जैसे देश के लिए भी साफ नहीं
है। उन्होंने मेक इन इंडिया
पर भी निशाना साधा। कहा कि
मोदी ने सपने दिखाए थे कि इस
मिशन से लाखों नौकरियां मिलेंगी,
लेकिन यह
सपना भी झूठा निकला।
No comments:
Post a Comment