अन्य खबरें यहां पढ़ें

Wednesday, 9 September 2015

संजीव कपूर की फूड चेन पर आगरा में लग गई सील



नर्इ दिल्ली। जाने-माने शेफ संजीव कपूर की फूड चेन द यलो चिली पर आगरा प्रशासन ने छापेमारी कर सील लगा दी। जब प्रशासन ने छापा मारा तो रेस्त्रां में कोयले की भट्ठी जलती हुई मिली। इसके बावजूद वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इसके अलावा खाने में गंदगी भी पाई गई। इस पर एसीएम पंचम ने इस पर सील लगा दी। वहीं, रेस्त्रां संचालक ने प्रशासनिक टीम पर साजिश के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

एसीएम पंचम सौजन्य कुमार को सूचना मिली कि द यलो चिली रेस्त्रां में कोयले से भट्ठी जलाकर खाना बनाया जाता है। इस पर उन्होंने टीम के साथ रात 9.30 बजे रेस्त्रां पर छापा मारा। वहां रसोईघर में कोयले से जलती हुई भठ्ठी मिली। खाने को भी चेक किया गया तो उसमें गंदगी देख एसीएम पंचम सौजन्य कुमार ने नाराजगी जताई और रेस्त्रां में सुरक्षा के जरूरी उपकरण न होने पर नाराजगी जताते हुए सील लगाने के निर्देश दिए।

नहीं आया संचालक
जब प्रशासन की टीम ने रेस्त्रां संचालक अनिल अग्रवाल को बुलाने को कहा तो काफी समय तक वे नहीं आए। वहीं संचालक का कहना है कि वे किसी काम से मथुरा गए हुए थे। उनके पीछे ये कार्रवाई की गई। उन्होंने छापेमारी करने गई टीम पर मकान मालिक से मिलकर जानबूझकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। बता दें कि उनका मकान मालिक से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 

No comments:

Post a Comment