अन्य खबरें यहां पढ़ें

Wednesday, 9 September 2015

इन पांचों स्मार्टफोन्स में से आप कौन सा लेंगे?





कीमत 4999 से 39400 रूपए तक


नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स से बाजार भरे पड़े हैं और रोज नए-नए फीचर्स के साथ नए फोन आ रहे हैं। पिछले पांच दिन में कई कीमत रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स आए हैं। इसमें कार्बन, जिओनी, ओप्पो से लेकर का सैमसंग आदि ब्रैंड शामिल है। आइए अलग-अलब बजट के 5 सबसे शानदार स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के बारे में जानते हैं...


सबसे सस्ता है कार्बन का टाइटेनियम एस200

अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन कम कीमत में मिल ही नहीं पाता। लेकिन कार्बन का टाइटेनियम एस200इस कमी को दूर कर देगा। इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 4999 रूपए हैं। सस्ती कीमत होने के बावजूद इसके फीचर्स जबरदस्त हैं। यह एंड्रॉयड हेंडसेट है जिसमें दो सिम लगती है तथा 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। बैक में 8 मेगा पिक्सल कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश तथा फ्रंट में 3.2 एमपी कैमरा दिया गया है।


जिओनी ने उतारा 4जी वाला एफ103

एयरटेल ने 4जी की घोषणा क्या की, हर कोई 4जी हैंडसेट तलाशने लगा है। इसी पर नजर रखते हुए जिओनी ने एफ103 हेंडसेट उतारा है जो 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है, मात्र 9999 रूपए रखी गई है। इस हेंडसेट में सेल्फी का शौक रखने वालों का खास ख्याल रखा है। इसीलिए 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 8 एमपी मैन कैमरा भी इसकी खूबी है।


थोड़ा महंगा है ओप्पो आर7 लाइट

ओप्पो ने आर7 लाइट नाम से मिड रेंज बजट स्मार्टफोन उतारा है। यह भी 4जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 17990 रूपए रखी गई है। इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, डयूल सिम सपोर्ट, 1.3 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 2320 एमएएच की बैटरी से लैस है।

 प्रीमियम हेंडसेट है ओप्पो आर7 प्लस

ओप्पो ने इस सप्ताह एक और हैंडसेट उतारा है- आर7 प्लस। मिड रेंज का यह प्रीमियम हेंडसेट 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी बैटरी 4100 एमएएच की है जो काफी समय चलेगी। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिससे सेल्फी लेने वालों के चेहरे खिल जाएंगे।इसमें 6 इंच की फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी मैन कैमरा, 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट, 1.5 गीगागहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इसकी कीमत 29990 रूपए रखी गई है।

सबसे स्लिम टैबलेट है सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2

स्मार्टफोन की दुनिया के बेताज बादशाह सैमसंग ने दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट बाजार में उतारा है। इसे सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम दिया गया है। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी है। इसमें 9.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन तथा 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 39400 रूपए रखी गई है।

ऐसी सेल्फी जिसमें दिखता है 'बहुत कुछ'


No comments:

Post a Comment