अन्य खबरें यहां पढ़ें

Tuesday, 8 September 2015

एशिया के बड़े दानदाताअों में सात भारत के


फोर्ब्स मैगजीन ने जारी की सूची, इनमें भी इन्फोसिस के चार


मुम्बई – बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने एशिया के सबसे बड़े दानदाताओं की सूची बनाई है, जिसमें 13 देशों के दानदाताओं को शामिल किया गया है। इस सूची में सात भारतीयों ने स्थान बनाया है। इनमें से चार लोग भारत की सबसे बडी आईटी कंपनी इन्फोसिस से जुड़े हैं।

सूची में जिस भारतीय का नाम सबसे पहले है, वह केरल में जन्मे उद्योगपति सनी वर्की हैं, जिन्होंने तीन महीने पहले अपने 2.25 अरब डॉलर का आधा हिस्सा दान में देने की घोषणा की थी। वह दुबई स्थित जीईएमएस कंपनी के संस्थापक हैं। कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में है और 14 देशों में 70 निजी स्कूल चलाती है। इसके बाद इस सूची में आईटी कंपनी इन्फोसिस के तीन सह संस्थापकों सेनापथे गोपालकृष्णन, नंदन नीलेकणी और एसडी शिबूलाल को शामिल किया गया है। इन्फोसिस के एक और सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के बेटे रोहन का नाम भी इसमें है, क्योंकि उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस को 52 लाख डॉलर दान दिया है। रोहन ने यह दान प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृतियों को बढावा देने के लिए दिया है। सूची में लंदन के उद्योगपति भाई- सुरेश रामकृष्णन और महेश रामकृष्णन के नाम भी शामिल हैं। इन दोनों भाइयों ने भारत में 4,000 से अधिक लोगों को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए तीस लाख डालर का दान दिया। इससे लाभ पाने वालों में 2004 की सुनामी पीडित और समाज में दरकिनार कर दी गई महिलाएं प्रमुख हैं।


 

No comments:

Post a Comment