अन्य खबरें यहां पढ़ें

Monday, 7 September 2015

हैरतअंगेज : पानी पर दौड़ लगाता है ये आदमी

125 मीटर दौडक़र सबको कर दिया हैरान 



ऐसा आदमी आपने कभी नहीं देखा होगा 

पानी में तैरने वाले तो आपने हजारों लोग देखे-सुने होंगे। लेकिन हम जिसके बारे में बताने जा रहे हैं वो आदमी वास्तव में अजूबा है। वह पानी पर दौड़ लगाता है।
इनसे मिलिए... ये हैं चीन के क्वांगजू शहर के शी लिलियोंग। ये बहुत शांत रहने वाले बौद्ध भिक्षु हैं, जिन्हें शियोलिन कहा जाता है। शियोलिन अपनी योग की शक्तियों के लिए बहुत प्रसिद्ध होते हैं। इनके पास भी योग की ऐसी ही शक्ति है, जिसके बल पर ये पानी पर चल सकते हैं..दौड़ सकता है।

सैकड़ों लोगों के सामने किया कारनामा



डेली मेल के अनुसार इन्होंने तीन दिन पहले अनेक लोगों के सामने पानी पर दौड़ लगाने का कारनामा कर दिखाया। वे इस दौरान 125 मीटर पर पानी पर सरपट ऐसे दौड़े मानो सडक़ पर दौड़ रहे हों।

खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा 


शी ने टीवी कैमरे के सामने पानी पर दौड़ लगाकर जहां एक वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया वहीं, खुद का पहला वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, उन्होंने जनवरी में पहली बार पानी पर दौड़ लगाई थी। लेकिन तब वे 120 मीटर जा पाए थे। इस बार उन्होंने पिछली बार से 5 मीटर अधिक दूरी तय की।

ऐसे दिया कारनामे को अंजाम



शी लिलियोंग ने पानी में बहुत पतली और बहुत हल्की लकड़ी की पट्टियां रखीं। इन पर जरा सा भार पड़ते ही ये पानी में डूब जाती हैं। लेकिन शी ने इन पट्टियों पर 125 मीटर तक दौडक़र दिखाया। उनके इस कारनामे को चीन के सरकारी टेलीविजन चाइना टीवी पर लाइव दिखाया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा।
 

और खबरों के लिए पढ़ते रहिए SirfKhabar.com

No comments:

Post a Comment