125 मीटर दौडक़र सबको कर दिया हैरान
ऐसा आदमी आपने कभी नहीं देखा होगा
पानी में तैरने वाले तो आपने हजारों लोग देखे-सुने होंगे। लेकिन हम जिसके बारे में बताने जा रहे हैं वो आदमी वास्तव में अजूबा है। वह पानी पर दौड़ लगाता है।इनसे मिलिए... ये हैं चीन के क्वांगजू शहर के शी लिलियोंग। ये बहुत शांत रहने वाले बौद्ध भिक्षु हैं, जिन्हें शियोलिन कहा जाता है। शियोलिन अपनी योग की शक्तियों के लिए बहुत प्रसिद्ध होते हैं। इनके पास भी योग की ऐसी ही शक्ति है, जिसके बल पर ये पानी पर चल सकते हैं..दौड़ सकता है।
सैकड़ों लोगों के सामने किया कारनामा
डेली मेल के अनुसार इन्होंने तीन दिन पहले अनेक लोगों के सामने पानी पर दौड़ लगाने का कारनामा कर दिखाया। वे इस दौरान 125 मीटर पर पानी पर सरपट ऐसे दौड़े मानो सडक़ पर दौड़ रहे हों।
No comments:
Post a Comment