अन्य खबरें यहां पढ़ें

Tuesday, 8 September 2015

देश के सबसे महंगे वकील....एक सुनवाई की फीस आपकी सालभर की सैलरी से भी ज्यादा


नई दिल्ली -
देश का सबसे महंगा वकील कौन है? क्या आप जानते हैं कि एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति की जितनी एक साल की कमाई नहीं होती, उससे ज्यादा फीस ये सिर्फ एक सुनवाई की ले लेते हैं। पूरे केस की फीस कितनी होगी, आप अंदाजा लगा सकते हैं। मध्यम वर्ग के पदों पर भी सालभर का जितना पैकेज मिलता है, उससे ज्यादा ये सिर्फ एक सुनवाई में कमा लेते हैं। आइए जानते हैं- कौन कितना कमाता है-

 मिन्ट ने की पड़ताल

अंग्रेजी अखबार मिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत के महंगे वकीलों की फीस का खुलासा किया है । हालांकि सबसे महंगे वकीलों में उम्मीद के अनुसार सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के वकील ही शामिल हैं और उनमें से भी अधिकतर का संबंध किसी न किसी राजनीतिक दल से । हालांकि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सबसे ज्यादा वकील कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।


जेठमलानी लेते हैं 25 लाख रुपए


मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सु्प्रीम कोर्ट में 'क्लास 1' श्रेणी का एक वकील एक सुनवाई के लिए 5 से 15 लाख रुपए फीस वसूलता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकील हैं। खास बात यह है कि वे सबसे बुजुर्ग वकील भी हैं, फिर भी वे नियमित मुकदमे देखते हैं। वे किसी भी मुकदमे में एक सुनवाई का कम से कम 25 लाख रुपए लेते हैं।

पी ‌चिदंबरम से ज्यादा फीस है नारिमन की

 

देश के वित्त मंत्री रह चुके पी ‌चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई का 6 से 7 लाख रुपए लेते हैं। वे बहुत कम मुकदमे देखते हैं। यूपीए सरकार में कांग्रेस के ये नेता कई अन्य मंत्रालय भी संभाल चुके हैं । वहीं, राज्यसभा के पूर्व सदस्य फाली एस नारिमन सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के लिए 11 से 15 लाख रुपए लेते हैं, जो चिदंबरम से लगभग दोगुनी है। वे एक दिन में एक केस से ज्यादा नहीं लेते।

कपिल सिब्बल – 8 से 15 लाख रुपए

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्‍बल सुप्रीम कोर्ट में जहां एक सुनवाई के लिए 8 से 15 लाख रुपए लेते हैं, वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और हरीश साल्वे भी एक सुनवाई का 6 लाख से 15 लाख रुपए तक लेते हैं। हरीश साल्वे लंदन में भी बैरिस्टर के रूप में काम करते हैं।

नए मामलों की फीस कम

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार दायर होने वाले मामलों में फीस कम रहती है। इन मामलों की सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को होती है। इन्हीं दो दिन सुप्रीम कोर्ट तय करता है कि कोई मामला रद्द करना है या आगे बढ़ाना है। इसलिए इन दोनों दिन वकीलों की फीस कम रहती है। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पुराने मुकदमों की सुनवाई करती है। इस दिन वकीलों की फीस बहुत ज्यादा होती है।


और खबरों के लिए पढ़ते रहिए SirfKhabar.com

 

No comments:

Post a Comment