पोंटा
ग्रोसा, ब्राजिल
- चोरों
के कारनामे आपने बहुत सुने
होंगे, लेकिन
ऐसे विरले चोर गैंग के बारे
में शायद ही कभी सुना हो। इस
गैंग का एटीएम से चोरी का तरीका
अनूठा है। ये लोग डायनामाइट
लगाकर एटीएम उड़ा देते हैं
और रकम लेकर रफ्फूचक्कर हो
जाते हैं।
ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम
यह
गैंग खुद को डेंजर्स गैंग
कहलाना पसंद करता है। इसके
सदस्य एक बैग में डायनामाइट
लेकर एटीएम में घुसते हैं।
एक सदस्य मशीन से एटीएम में
एक सुराग करता है और डायनामाइट
लगाकर उसे सुलगा देता है। पहले
थोड़ी चिंगारी निकलती है और
फिर धमाका होता है।
सीसीटीवी भी फेल
गैंग
के अंदर घुसने और डायनामाइट
लगाने तक की तस्वीरें तो
सीसीटीवी कैमरा कैद कर लेता
है, लेकिन
धमाके के बाद सीसीटीवी भी फेल
हो जाता है। जैसे ही धमाका
होता है तो बहुत धुआं निकलता
है और सीसीटीवी में सिर्फ
धुआं-धुआं
ही नजर आता है।
ऐसे खुली पोल
ब्राजिल
के पराना स्टेट में पोंटा
ग्रोसा पुलिस ने कुछ लोगों
को पैंतालीस किलोग्राम डायनामाइट
के साथ पकड़ा। जब कड़ाई की तो
गैंग का भांडा फूट गया। गैंग
के सदस्यों ने पुलिस को बताया
कि वे इस पैंतालीस किलो डायनामाइट
से एक सौ बीस एटीएम को उड़ा
देते।
तीन महीने में कई एटीएम उड़ाई
पुलिस
चीफ सिलवानेई अलबेदा गोम्स
के अनुसार इस गैंग ने तीन महीने
में ही ११ एटीएम डायनामाइट
से उड़ाकर लूट ली थीं और अब वे
बड़े पैमाने पर एटीएम लूट की
तैयारी में थे।
No comments:
Post a Comment