अन्य खबरें यहां पढ़ें

Tuesday, 8 September 2015

महाराष्ट्र सरकार का यू टर्न - मारिया ही करेंगे शीना केस की जांच


मुंबई
राकेश मारिया को मुंबई पुलिस चीफ से हटाते ही विवाद होने के एक दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने यू टर्न ले लिया है। शीना बोरा हत्याकांड की जांच के हेड मारिया ही बने रहेंगे। पद से हटाने की घोषणा के बाद मारिया ने पत्रकारों से कहा था कि डीएनए टेस्ट से कन्फर्म हो गया है कि 24 साल की शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की ही बेटी थी। इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। पिछले 15 दिनों से इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस अहम केस में आरोपियों से खुद पूछताछ कर रहे मारिया को मंगलवार सुबह राज्य सरकार ने हटाने की घोषणा कर दी थी। मारिया की जगह अहमद जावेद को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाने की घोषणा की।

बेहद सक्रिय थे मारिया

शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करने के बाद से मारिया इस मामले में बेहद सक्रियता दिखा रहे थे। इस मामले में मारिया ने खुद ही सभी आरोपियों से पूछताछ की। मारिया हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी भी देते थे कि केस में उस दिन की जांच में क्या निकला। इसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि शीना बोरा केस की तरह ही दूसरे मामलों को भी तवज्जो मिलनी चाहिए।

जावेद के बदल गए थे तेवर

जावेद ने कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को शीना बोरा हत्याकांड में मारिया से बिल्कुल अलग रुख दिखाया था। नये पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'इस मामले को ठीक से हैंडल किया जाना चाहिए। सबूतों को इस तरह इकट्टा किया जाना चाहिए ताकि हमें इस केस की जांच में मदद मिले।'

यह था पूरा घटनाक्रम...

इंद्राणी को अंदर करने वाले पुलिस अफसर को कमिश्नर पद से हटाया 

 



और खबरों के लिए पढ़ते रहिए SirfKhabar.com

No comments:

Post a Comment