अन्य खबरें यहां पढ़ें

Wednesday, 9 September 2015

अब सोना बैंक में जमा कीजिए, ब्याज कमाइए


केंद्र ने कर्मचारियों का डीए 6 प्रतिशत बढ़ाया, गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम की भी घोषणा



48 लाख सरकारी कर्मचारी और 55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा

नई दिल्ली. बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा से ऐन पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 6 प्रतिशत बढ़ा दिया। इससे केंद्र के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार ने आम लोगों के लिए गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम भी लॉन्‍च की है।

मूल वेतन से भी 19 फीसदी अधिक

केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ते (डीए) को 6 प्रतिशत बढ़ा दिया। यह 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी कर दिया गया। यह 1 जुलाई से लागू होगा। केंद्र ने अप्रैल में भी डीए 6 फीसदी बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। नया इजाफा 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किया गया है।

अब सोना नहीं, गोल्ड बॉन्ड खरीदिए

सरकार ने आम आदमी का सोने के प्रति मोह कम करने के लिए गोल्ड बॉन्ड स्कीम की घोषणा की है। साथ ही घरों में पड़े हजारों टन सोने को आर्थिक चक्र में लाने मकसद से गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को मंजूरी दे दी है।

आरबआई जारी करेगा गोल्ड बॉन्ड

- आरबीआई सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड्स उतारेगा, जिन्हें आम आदमी खरीद सकेगा।
- यह पांच से सात साल में मेच्योर होंगे। इन पर ब्याज दर सरकार तय करेगी।
- एक व्यक्ति एक साल में अधिकतम 500 ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेगा।
- गोल्ड बॉन्ड की कीमत दो ग्राम, पांच ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सोने के अनुपात में होगी।

सोना जमा कीजिए, ब्याज कमाइए

- गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत लोग बैंकों में सोना जमा करके ब्याज कमा सकते हैं।
- एफडी की तर्ज पर आप शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए सोना जमा करा सकते हैं।
- शॉर्ट और मीडियम टर्म वाली स्कीम लेने पर सोना वापस लेने का ऑप्शन भी होगा।

No comments:

Post a Comment