सिर्फ पॉलीबैग पहनकर सेल्फी पोस्ट कर रही हैं ताईवान की युवतियां
सेल्फी
का क्रेज तो पूरी दुनिया के
सिर चढ़कर बोल रहा है,
लेकिन सेल्फी
का नया ट्रेंड कुछ ज्यादा ही
क्रेजी करने वाला है। और क्रेजी
करे भी क्यों नहीं, इसमें
'सबकुछ'
तो नहीं,
लेकिन 'बहुत
कुछ' दिखता
है। खास बात ये कि यह नया ट्रेंड
पश्चिमी देशों से नहीं आया,
इसके अंकुर
फूटे हैं एशिया में। शुरुआत
भी किसने की? बार्बी
डॉल सी दिखने वाली तार्इवान
की लड़कियों ने।
क्या है नया?
तार्इवान
की युवतियों के कुछ नया करने
की ठानी। कुछ ऐसा... जो
सोशल मीडिया पर धमाल मचा दे।
बस फिर क्या था...सामान
को पैक करने के लिए आए पॉलीबैग
उठाए और कपड़े उतार दिए। सब
कपड़े उतारने के बाद उन्होंने
पॉलीथिन बैग को इस तरह से पहना
मानो वो बिकनी हो। इसके बाद
अलग-अलग
पोज से सेल्फी ली और पोस्ट कर
दी सोशल वेबसाइट पर।
देखते ही देखते ही हिट...
पॉलीथिन
बैग की बिकनी वाली इन कन्याओं
ने इधर अपनी सेल्फी पोस्ट की
और उधर लाइक्स, कमेंट्स
और शेयर करने वालों की लाइन
लग गई। शुरुआत करने वाली
किशोरियां तो फेमस हो ही गईं,
साथ ही ये
ट्रेंड भी फेमस हो गया। देखते
ही देखते युवक-युवतियां
ही नहीं पुरुष और महिलाएं भी
ऐसे ही सेल्फी खींचने लगे।
और फेमस हो गया 7 इलेवन
वैसे
तो पॉलीथिन बैग बनाने वाली
अनेक कंपनियां हैं, लेकिन
ताईवान में बड़े बैग बनाने
वाली कंपनियों में प्रमुख
नाम है 7 इलेवन
का। जो हॉट सेल्फी ली जा रही
हैं, वे
भी इसी कंपनी के पॉलीथिन बैग
पहनकर ली जा रही हैं। कहने
वाले तो ये भी कह रहे हैं कि
ये उस कंपनी का मार्केटिंग
फंडा है। भले ऐसा ही हो,
लेकिन इसी
बहाने सेल्फी का एक नया ट्रेंड
चल निकला है। अब आगे-आगे
देखिए होता है क्या...
No comments:
Post a Comment