अन्य खबरें यहां पढ़ें

Thursday, 10 September 2015

इन गाँवों में होती है धन की बरसात!


 

यहां अपनी शाखा खोलने के लिए तरसते हैं बड़े-बड़े बैंक


अहमदाबाद- इन गांवों में धन की बरसात होती है...बेशुमार दौलत की। आप पढ़ेंगे तो आपके मन में भी एक बार तो ये ख्याल अवश्य आएगा कि काश! मैं भी उसी गांव में रह पाता। आपका मन ना भी करे तो कोई बात नहीं, लेकिन बड़े-बड़े नेशनल-इंटरनेशनल बैंक यहां अपनी शाखाएं खोलने के लिए तरसते हैं। आइए आपको भी रूबरू करवाते हैं जन्नत जैसे इन गांवों से....

गुजरात के हैं ये खरबपति गांव

गुजरात के सुदूर जिले भुज में तीन गाँव हैं- बालदिया, माधापर और केरा। आप जानकर हैरान होगे कि ये तीनों गांव खरबपति हैं। भले भुज रेगिस्तान जैसा और जहां तहां समुद्री पानी केे कारण खराब जमीन वाला जिला है, लेकिन फिर भी यह कई शहरों से अमीर है। इन गांवों में कितना धन है, आइए जानते हैं...

दो हजार करोड़ कैश है बालदिया गांव में





गुजरात के भुज में बसा है बालदिया गाँव। इस जिले में करीब 1,300 परिवार रहते हैं। अनुमान है कि इस गाँव के बैंकों में जमा राशि दो हजार करोड़ रूपये से अधिक है। यह तो सिर्फ कैश है, गांव में सोना-चांदी और अन्य हीरे जवाहरात अलग हैं। बालदिया में आठ बैंकों की शाखाएं हैं, जिनमें सभी बड़े बैंक हैं।

गांव माधापर के बैंकों में जमा हैं पांच हजार करोड़


बालदिया जैसा ही लेकिन उससे छोटा गांव है माधापार। भुज से नारायण सरोवर के रास्ते पर पड़ने वाले इस गांव की आबादी अधिक नहीं है, लेकिन यहां बैंकों की शाखाओं में करीब पाँच हजार करोड़ की जमा राशि है। यह राशि भी सिर्फ चौदह बैंकों में जमा है, अन्य सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं को मिला लें तो आंकड़ा बहुत बड़ा हाे जाएगा।


केरा छोटा है, लेकिन पैसा बहुत है


इसी जिले का एक और गांव है केरा। इस गाँव में खुली बैंकों की शाखायें भी जमा राशि के मामले में दूसरे गाँवों को मुँह चिढ़ाती नजर आती है। इस गाँव के बैंकों की नौ शाखाओं में जमा राशि दो हजार करोड़ रूपये के आसपास बतायी जाती है।

कैसे बरसता है धन आइए जानते हैं...

सिर्फ तीन गांवों की जमा पूंजी करीब 9 हजार करोड़ रूपए। इन गाँवों में विभिन्न बैंकों की 30 शाखायें और 24 एटीएम हैं। यहां पैसा विदेशों से बरसता है। दरअसल इन गाँवों के अधिकाँश कामगार विदेशों में जाकर पैसा कमा रहे हैं। चूंकि उनमें से अधिकतर का परिवार यहीं होता है, इसलिए वे पूरी बचत यहीं भेजते हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों में जाकर नौकरी या व्यवसाय करने वाले ये लोग अपने गाँवों में नियमित तौर पर आते-जाते हैं।

हर बैंक खोलना चाहता है शाखा
इतनी जमापूंजी वाले गांवों में भला कौन बैंक अपनी शाखा नहीं खोलना चाहेगा? प्रवासी निवासियों की ओर से भेजी जा रही मोटी रकम को अपनी ओर खींचने के लिए बैंकों में प्रतिस्पर्धा है। इसलिये अधिकांश बैंक इन गाँवों में अपनी शाखा खोलने को लालायित रहते हैं। लेकिन परेशानी यह है कि पहले से स्थापित बैंकों पर प्रवासियों का भरोसा अधिक है।


शहरों को भी करते हैं फेल
इन अमीर गांवों में इतनी आधुनिक सुविधाएं हैं कि ये शहरों को भी फेल कर देते हैं। भारी संख्या में प्रवासी पैसों के कारण और बैंकों में लगी होड़ के कारण इन गाँवों में निर्मित घर, स्कूल और अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न हैं।

झुर्रियों से बचना है तो ये खाएं




नई दिल्ली। भागदौड़ की जिंदगी में चेहरे की झुर्रियां और मुहांसे आम बात हैं। धूप के कारण रंग पर भी असर पड़ता ही है।
आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो नीचे बताए उपाय अपनाइए.... इससे विटामिन का संतुलन सही हो जाएगा तो चेहरे से झुर्रियां जल्द गायब हो जाएंगी और फ्री रेडिकल्स की समस्या दूर हो जाएगी-

ये है स्वस्थ त्वचा का राज

 

पानी सबसे अच्छा

चेहरे को दमकता हुआ रखना चाहते हो तो खूब पानी पिएं। पानी नेचुरल फिल्टर है। इससे शरीर से विषैले पदार्थ दूर होंगे और चेहरे का रंग निखरेगा। साथ ही यह स्वस्थ भी रखेगा।

विटामिन-सी वाले फल-सब्जी खाएं

अधिकतर खट्टे फल जैसे संतरा, नींबू, बेर, मौसमी, अनानास विटामिन-सी से भरपूर होते हैं। रोज विटामिन-सी से भरपूर फल खाएं और चमकती दमकती त्वचा पाएं।

विटामिन-ए से दमकता है चेहरा

विटामिन-ए ज्यादातर पालक, ब्रोकली, शकरकंद और गाजर में होता है। इससे त्वचा में रक्त का संचार बना रहता है और मृत कोशिकाएं नहीं जमतीं जिससे चेहरा चमकदार दिखता है।

अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है विटामिन-

विटामिन-ई एक अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है जो नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। भीगे बादाम, पालक आदि इसके प्रमुख स्रोत हैं।


अमीनो एसिड नामक तत्व कटी फटी कोशिकाओं की मरम्मत करता है। इसके लिए तरबूज जैसे अधिक रस वाले फल आदि खा सकते हैं।

 और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें www.sirfkhabar.com

नया आईफोन – पहली बार आया है 3D टच



लाइट कम होने पर भी फोटो धुंधले नहीं होने देंगे एप्पल के नए फोन

मुम्बई। आईफोन से स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन के दो नए वर्जन लॉन्च किए हैं। ये हैं 6एस और 6एस प्लस, जिन्हें बुधवार देर रात लांच किया गया। इसकी खूबियों में 3डी टच और डिस्प्ले तकनीक और 12 मेगापिक्सल का कैमरा प्रमुख हैं, जो LED फ्लैश के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि नया फोन 4 हजार वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही कम रोशनी में अच्छे फोटो खींचने की सुविधा भी देता है।

पहली बार आया है 3D टच

आईफोन 6एस और 6एस प्लस दोनों ही हैंडसेट 3D टच के साथ लॉन्च किए गए हैं। यह खूबी यूजर को स्क्रीन पर प्रेशर के अनुसार कई ऑप्शन उपलब्ध कराएगी। इनमें स्टेटस अपडेट, टेक फोटो, चेक इन, सर्च जैसे कई ऑप्शन मौजूद होंगे। यदि आप फोटो गैलरी में किसी फोटो के ऊपर फोर्स टच करते हैं, तो ओपन होते ही वो 3D ऑप्शन के तौर पर सामने आ जाएगा। कंपनी ने इस फीचर्स को पीक एंड पॉप का नाम दिया है। किसी स्मार्टफोन में यह फीचर पहली बार आया है।

स्क्रीन 4.7 इंच से 5.5 इंच

आईफोन 6एस की डिस्प्ले स्क्रीन जहां 4.7 इंच की है, वहीं आईफोन 6एस प्लस 5.5 इंच स्क्रीन के साथ आएगा।ये दोनों क्रमशः 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन और फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी देते हैं। एप्पल ने स्क्रीन को मजबूती और प्रोटेक्शन देने के लिए Ion-X कंपनी का नया ग्लास लगाया गया है। दोनों में A9 3rd जनरेशन 64-बिट चिपसेट दिया है, जो A8 की तुलना में 70 प्रतिशत तेज है। कंपनी ने प्रोसेसर के गीगीहर्ट्स (Ghz) और रैम के बारे में नहीं बताया है। 

फ्रंट कैमरा दोनों हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का

दोनों फोन के रियर कैमरे क्विकर ऑटोफोकस और कलर एक्युरेसी जैसे फीचर्स के साथ हैं, जो किसी भी फोटो को धुंधला नहीं होने देगा। फ्रंट कैमरा दोनों हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का है। दोनों फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOएस 9 है, जो पहली बार यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूजर को iOएस से एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर पर जाने की सुविधा देने वाला यह iOएस 9 यूजर्स के लिए 16 सितंबर से उपलब्ध रहेगा।

इन पांचों स्मार्टफोन्स में से आप कौन सा लेंगे?


Wednesday, 9 September 2015

बाप रे....ये तो बाल-बाल बचे


कहते हैं- जाको राखे साईयां मार सके ना कोय....कुछ ऐसा ही है ये वीडियो.... आप भी देखिए कैसे किस्मत के धनी निकले ये लोग...



और खबराें के लिए क्लिक करें www.sirfkhabar.com

संजीव कपूर की फूड चेन पर आगरा में लग गई सील



नर्इ दिल्ली। जाने-माने शेफ संजीव कपूर की फूड चेन द यलो चिली पर आगरा प्रशासन ने छापेमारी कर सील लगा दी। जब प्रशासन ने छापा मारा तो रेस्त्रां में कोयले की भट्ठी जलती हुई मिली। इसके बावजूद वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इसके अलावा खाने में गंदगी भी पाई गई। इस पर एसीएम पंचम ने इस पर सील लगा दी। वहीं, रेस्त्रां संचालक ने प्रशासनिक टीम पर साजिश के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

एसीएम पंचम सौजन्य कुमार को सूचना मिली कि द यलो चिली रेस्त्रां में कोयले से भट्ठी जलाकर खाना बनाया जाता है। इस पर उन्होंने टीम के साथ रात 9.30 बजे रेस्त्रां पर छापा मारा। वहां रसोईघर में कोयले से जलती हुई भठ्ठी मिली। खाने को भी चेक किया गया तो उसमें गंदगी देख एसीएम पंचम सौजन्य कुमार ने नाराजगी जताई और रेस्त्रां में सुरक्षा के जरूरी उपकरण न होने पर नाराजगी जताते हुए सील लगाने के निर्देश दिए।

नहीं आया संचालक
जब प्रशासन की टीम ने रेस्त्रां संचालक अनिल अग्रवाल को बुलाने को कहा तो काफी समय तक वे नहीं आए। वहीं संचालक का कहना है कि वे किसी काम से मथुरा गए हुए थे। उनके पीछे ये कार्रवाई की गई। उन्होंने छापेमारी करने गई टीम पर मकान मालिक से मिलकर जानबूझकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। बता दें कि उनका मकान मालिक से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 

‘बिग बॉस 9’ में जाने को तैयार हैं बाबा गुरमीत राम रहीम





सिरसा, हरियाणा - डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को बाबा से अभिनेता बनते तो आपने देख ही लिया था, अब वे भारत के सबसे चर्चित टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में शामिल होने को भी तैयार हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें बिग बॉस में भाग लेने का प्रस्ताव आया है।

गाने की लॉन्चिंग से बना दिया रिकॉर्ड

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपनी पहली फिल्म एमएसजी यानी मैसेंजर ऑफ गॉड से बॉलीवुड में कदम रखा है। विवादित और कुछ जगह बैन होने के बावजूद वह फिल्म सफल रही। अब वे दूसरी फिल्म ‘एमएसजी 2-द मैसेंजर’ में हीरो के रूप में नजर आएंगे। पिछले दिनों ‘एमएसजी 2-द मैसेंजर’ के संगीत लॉन्च से भी उन्होंने रिकार्ड बनाया है। इस संगीत लॉन्च में तीन लाख लोग मौजूद थे। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।
बिग बॉस 9’ के लिए एक शर्त

बिग बॉस के लिए यह रखी शर्त

बिग बॉस 9’ के संबंध में राम रहीम ने बताया कि उन्हें प्रस्ताव मिला है, लेकिन मैंने एक शर्त रखी है। उन्होंने बताया, ‘‘हां, मुझसे ‘बिग बॉस 9’ शो में आने के लिए संपर्क किया गया है। लेकिन मेरी शर्त है कि अगर वे मुझे मेरे अनुयायियों से मिलने के लिए रोजाना 2-3 घंटे के लिए बिग बॉस हाउस से बाहर जाने की इजाजत देते हैं, तो ही इसमें शामिल होने के बारे में सोच सकता हूं। फिलहाल कुछ तय नहीं है।’’

इन पांचों स्मार्टफोन्स में से आप कौन सा लेंगे?





कीमत 4999 से 39400 रूपए तक


नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स से बाजार भरे पड़े हैं और रोज नए-नए फीचर्स के साथ नए फोन आ रहे हैं। पिछले पांच दिन में कई कीमत रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स आए हैं। इसमें कार्बन, जिओनी, ओप्पो से लेकर का सैमसंग आदि ब्रैंड शामिल है। आइए अलग-अलब बजट के 5 सबसे शानदार स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के बारे में जानते हैं...


सबसे सस्ता है कार्बन का टाइटेनियम एस200

अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन कम कीमत में मिल ही नहीं पाता। लेकिन कार्बन का टाइटेनियम एस200इस कमी को दूर कर देगा। इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 4999 रूपए हैं। सस्ती कीमत होने के बावजूद इसके फीचर्स जबरदस्त हैं। यह एंड्रॉयड हेंडसेट है जिसमें दो सिम लगती है तथा 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। बैक में 8 मेगा पिक्सल कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश तथा फ्रंट में 3.2 एमपी कैमरा दिया गया है।


जिओनी ने उतारा 4जी वाला एफ103

एयरटेल ने 4जी की घोषणा क्या की, हर कोई 4जी हैंडसेट तलाशने लगा है। इसी पर नजर रखते हुए जिओनी ने एफ103 हेंडसेट उतारा है जो 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है, मात्र 9999 रूपए रखी गई है। इस हेंडसेट में सेल्फी का शौक रखने वालों का खास ख्याल रखा है। इसीलिए 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 8 एमपी मैन कैमरा भी इसकी खूबी है।


थोड़ा महंगा है ओप्पो आर7 लाइट

ओप्पो ने आर7 लाइट नाम से मिड रेंज बजट स्मार्टफोन उतारा है। यह भी 4जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 17990 रूपए रखी गई है। इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, डयूल सिम सपोर्ट, 1.3 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 2320 एमएएच की बैटरी से लैस है।

 प्रीमियम हेंडसेट है ओप्पो आर7 प्लस

ओप्पो ने इस सप्ताह एक और हैंडसेट उतारा है- आर7 प्लस। मिड रेंज का यह प्रीमियम हेंडसेट 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी बैटरी 4100 एमएएच की है जो काफी समय चलेगी। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिससे सेल्फी लेने वालों के चेहरे खिल जाएंगे।इसमें 6 इंच की फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी मैन कैमरा, 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट, 1.5 गीगागहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इसकी कीमत 29990 रूपए रखी गई है।

सबसे स्लिम टैबलेट है सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2

स्मार्टफोन की दुनिया के बेताज बादशाह सैमसंग ने दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट बाजार में उतारा है। इसे सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम दिया गया है। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी है। इसमें 9.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन तथा 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 39400 रूपए रखी गई है।

ऐसी सेल्फी जिसमें दिखता है 'बहुत कुछ'


अब 30 सितंबर तक भरें आयकर रिटर्न



नई दिल्ली - आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने से चूक गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 7 सितंबर से बढाकर 30 सितंबर 2015 कर दी है। सरकार ने स्पष्ट किया कि 30 सितंबर की तिथि के बाद इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। इनकम टैक्स रिटर्न डिपार्टमेंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं।

तो देना पड़ेगा ब्याज और जुर्माना

किसी वजह से अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरने से चूक जाते हैं तो ऐसे में 31 मार्च 2016 तक टैक्स की राशि पर निर्धारित ब्याज के साथ रिटर्न भर सकते हैं। अंतिम तारिख तक भी आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते तो टैक्स पर ब्याज के साथ-साथ 5000 रुपए जुर्माना भी भरना पड़ेगा। टैक्स नहीं भरने कि सूरत में व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है, जिसमे टैक्स चोरी के अपराध में 2-3 साल कैद की सजा का प्रावधान है।

दो सप्ताह में खत्म हो जाएगी दुनिया!



बहुत बड़े आकार के छह उल्कापिंड बढ़ रहे हैं धरती की ओर


न्यूयॉर्क। एक नई आशंका ने दुनियाभर में दहशत पैदा कर दी है। आशंका यह है कि अगले दो सप्ताह में यानी 21 से 28सितंबर के बीच धरती से जीवन पूरी तरह खत्म हो सकता है। यह आशंका व्यर्थ भी नहीं है। कारण यह है कि बहुत बड़े आकार के छह उल्कापिंड बड़ी तेजी से धरती की ओर बढ़ रहे हैं। यदि इनमें से एक भी धरती तक पहुंच गया तो बुरी तरह तबाही मचा देगा।
ऐसा नजर आएगा खूनी चंद्रमा

खूनी चंद्रमा से भी लग रहा डर

पिछले साल अप्रैल से अब तक चंद्रमा का रंग चार बार लाल हो चुका है। वैज्ञानिकों के अनुसार 21 से 28सितंबर के बीच यह पूरी तरह से लाल हो जाएगा, जिसे खूनी चंद्रमा कहा जाता है। इसके प्रभाव के कारण धरती पर भयानक भूकंप आएंगे और आसमान से उल्का पिंडों की बाररिश होगी। ईसाई धर्मगुरओं का दावा है कि यह दिन ईसा मसीह के धरती पर आने की सूचना देंगे।

अमेरिकी दहशत में, पुलिस ने दोनों को पकड़ा

मार्क ब्लिज्ट और जॉन हेगी नाम के इन दो ईसाई संतों की इस भविष्यवाणी ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दोनों गुरुओं का दावा है कि चांद के लाल होने की घटना 2000 साल में एक बार होती है। उनके अनुसार इस दौरान प्राकृतिक शक्तियां अरब देशों में युद्ध की स्थिति पैदा कर तीसरे विश्वयुद्ध की ओर धकेल देगी। हालांकि दोनों की इस भविष्यवाणी ने अमरीकी लोगों में बेचैनी पैदा कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरीकी पुलिस ने मार्क ब्लिज्ट और जॉन हेगी को हिरासत में लिया है।

 1948 में ‘ब्लड मून’ के समय हुआ था इजरायल का जन्म

इसाई पादरी जॉन हेगी ने तो आपदा की भविष्यवाणी पर ‘फोर ब्लड मून’ नाम से एक किताब भी लिखी है जो 2013 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब ने बिक्री के कई रिकॉर्ड भी तोड़े. दोनों संतो का दावा है कि “1948 में जब ‘ब्लड मून’ की स्थिति बनी थी, तो इजरायल का जन्म हुआ था और इस बार ‘ब्लड मून’ धरती पर पैगंबर की वापसी का संकेत मिल रहे हैं”।

ढाई किलोमीटर चौड़ा उल्कापिंड

ईसाई गुरुओं का दावा है कि ढाई किलोमीटर चौड़ा उल्कापिंड प्यूर्टो रिको के पास धरती से टकराएगा, जिसके कारण भारी तबाही होगी। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी का आधार कथित तौर पर बाइबिल के उन कोड्स को बताया है जिनके आधार पर पहले भी कई बड़ी अनहोनी के बारे में भविष्यवाणी की जा चुकी है।

नासा ने कहा- सौ साल में भी ऐसा कुछ नहीं होगा

यह खबर जंगल की आग की तरह दुनियाभर में फैली है। जब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा तक यह बात पहुंची तो उसने अपने वैज्ञानिकों के हवाले से इसे पूरी तरह खारिज कर दिया। नासा का दावा है कि अगले सौ साल में भी ऐसी कोई घटना नहीं होने वाली।

चेत जाओ, नहीं तो मरोगे

 नासा की इस आशंका को निराधार बताने के बाद भी उन धर्मगुरुओं ने अपनी बात को पूरी तरह सच बताया है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा है- चेत जाअो, नहीं तो सब मरोगे।

और खबराें के लिए क्लिक करें www.SirfKhabar.com

यूपी के पांच लाख लोगों को विदेश में नौकरी दिलाएगी सरकार



लखनऊ - उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रदेश के अप्रवासी भारतीय विभाग ने यूपी के पांच लाख लोगों को विदेशों में नौकरी और रोजगार की ठोस व्यवस्था की योजना बनाई है। यह विभाग विदेशों में रोजगार के इच्छुक युवाओं को न सिर्फ प्रशिक्षित करेगा बल्कि उन्हें नौकरी भी दिलाएगा। इसी सिलसिले में विभाग ने लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

विभाग के सलाहकार मधुकर जेटली ने कार्यशाला में कहा कि एनआरआई विभाग एवं उप्र वित्तीय निगम के प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश के पांच लाख व्यक्तियों को विदेशों में नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सक्रिय एवं ठोस व्यवस्था की जाएगी। जेटली ने कहा कि प्रदेश के लोगों में कौशल विकास, क्षमता विकास तथा उनकी योग्यता के अनुसार, नौकरी के अवसर सुलभ कराने के लिए ही एनआरआई विभाग ने यह कार्यशाला की है। विदेशों में नौकरी के इच्छुक प्रदेश के नागरिकों को शासन स्तर से हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी।

कार्यशाला में विदेशों में नौकरी तथा रोजगार करने के इच्छुक प्रदेश के नागरिकों को दी जाने वाली शासकीय सुविधाओं तथा कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गर्इ। यह भी बताया गया कि विदेश में नौकरी के लिए जाने वालों की सहायता आर्थिक प्रकोष्ठ करेगा।

अब सोना बैंक में जमा कीजिए, ब्याज कमाइए


केंद्र ने कर्मचारियों का डीए 6 प्रतिशत बढ़ाया, गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम की भी घोषणा



48 लाख सरकारी कर्मचारी और 55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा

नई दिल्ली. बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा से ऐन पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 6 प्रतिशत बढ़ा दिया। इससे केंद्र के 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार ने आम लोगों के लिए गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम भी लॉन्‍च की है।

मूल वेतन से भी 19 फीसदी अधिक

केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई जिसमें महंगाई भत्ते (डीए) को 6 प्रतिशत बढ़ा दिया। यह 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी कर दिया गया। यह 1 जुलाई से लागू होगा। केंद्र ने अप्रैल में भी डीए 6 फीसदी बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। नया इजाफा 6वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक किया गया है।

अब सोना नहीं, गोल्ड बॉन्ड खरीदिए

सरकार ने आम आदमी का सोने के प्रति मोह कम करने के लिए गोल्ड बॉन्ड स्कीम की घोषणा की है। साथ ही घरों में पड़े हजारों टन सोने को आर्थिक चक्र में लाने मकसद से गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम को मंजूरी दे दी है।

आरबआई जारी करेगा गोल्ड बॉन्ड

- आरबीआई सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड्स उतारेगा, जिन्हें आम आदमी खरीद सकेगा।
- यह पांच से सात साल में मेच्योर होंगे। इन पर ब्याज दर सरकार तय करेगी।
- एक व्यक्ति एक साल में अधिकतम 500 ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेगा।
- गोल्ड बॉन्ड की कीमत दो ग्राम, पांच ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम सोने के अनुपात में होगी।

सोना जमा कीजिए, ब्याज कमाइए

- गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत लोग बैंकों में सोना जमा करके ब्याज कमा सकते हैं।
- एफडी की तर्ज पर आप शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिए सोना जमा करा सकते हैं।
- शॉर्ट और मीडियम टर्म वाली स्कीम लेने पर सोना वापस लेने का ऑप्शन भी होगा।

BIHAR ELECTION: 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पांच चरण में वोटिंग, काउंटिंग 8 को



पांच चरणों में होंगे चुनाव


बिहार में चुनाव 5 चरणों में होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने घोषणा की कि कुल 243 सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे। बिहार में 6.68 करोड़ मतदाता हैं। बिहार चुनावों की घोषणा में त्योहारों का विशेष ध्यान रखा गया है। 38 जिले में से 29 नक्सल प्रभावित माने जा रहे हैं, इसी कारण सभी बूथों के लिए केंद्र की ओर से अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे।

आचार संहिता लागू

चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। 16 सितंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 12 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा। तीसरे चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होगा। चौथे चरण का चुनाव एक नवंबर को होगा। पांचवां और अंतिम चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा। मतगणना 8 नवंबर को होगी।

पहला चरण - 49 सीटों पर मतदान।

दूसरा चरण - 32 विधानसभा, जिले कैमूर, रोहताग, जहानाबाद, औरंगाबाद

तीसरा चरणः 50 विधानसभा, जिले सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर

चौथा चरणः 55 विधानसभा, जिले पं चंपारण पूर्व चंपारण शिवहर, सीतामणि, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान

पांचवां चरणः 57 विधानसभा, जिले मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूणि कटियार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा


पहली बार मशीन पर प्रत्याशियों की तस्वीर भी
वोटिंग मशीन ईवीएम पर नाम के साथ प्रत्याशियों की तस्वीर भी होगी। देश में ईवीएम पर प्रत्याशियों की तस्वीर का यह प्रयोग पहली बार हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग के बाद से ही एग्जिट पोल पर रोक लग जाएगी। हर विधानसभा में दो मॉडल पोलिंग बूथ होंगे। हर विधानसभा के लिए दो मॉडल पुलिस स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

नीतीश सरकार 29 नवंबर तक
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बिहार में जदयू 10 साल से सत्ता में है। नीतीश कुमार की पार्टी का इस बार लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन है। नीतीश भाजपा के साथ 17 साल पुराना गठजोड़ तोड़कर जून 2013 में राजग से अलग हो गए थे।
भाजपा को पासवान का साथ
पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा का रामविलास पासवान की लोजपा और उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठजोड़ था और भाजपा नीत गठबंधन ने उस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था।

वोटिंग 12 अक्‍टूबर से शुरू, काउंटिंग 8 नवंबर को

चरण तारीख विधानसभा सीटें
पहला 12 अक्टूबर 49 सीटें
दूसरा 16 अक्टूबर 32 सीटें
तीसरा 28 अक्टूबर 50 सीटें
चौथा 1 नवंबर 55 सीटें
पांचवां 5 नवंबर 57 सीटें

चुनाव आयोग की खास तैयारियां

- सुरक्षा बेहद कड़ी होगी। घुड़सवार पुलिस, हेलिकॉप्टर्स और स्पेशल बोट्स से निगरानी।
- लाइसेंसी हथियारों को इकट्ठा करने के लिए स्पेशल कमेटियां बनाई गई हैं।
- पहली बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की फोटो भी होंगी।

आंकड़ों में बिहार

- 243 विधानसभा सीटें
- 38 सीटें अनुसूचित जाति
- 47 सीटें नक्सल प्रभावित
- 6.68 करोड़ मतदाता
- 38 में से 29 जिले नक्सल प्रभावित

Tuesday, 8 September 2015

ISIS के खिलाफ 'दुनिया का सबसे बड़ा फतवा'


पहली बार एक साथ इतने मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया साइन


नई दिल्ली - पूरी दुनिया में मुस्लिम राज का सपना देखने वाले खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ पहली बार दुनिया का सबसे बड़ा फतवा जारी किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस फतवे पर देशभर के 1050 इमामों और मुफ्तियों ने हस्ताक्षर किए हैं और आईएसआईएस द्वारा जेहाद की आड़ में बेगुनाह लोगों की हत्या का विरोध किया है। इन्होंने वीभत्स तरीके से की जा रही हत्या के विडियो और तस्वीरें पोस्ट करने को भी गैर-इस्लामिक और शरीयत के खिलाफ बताया है।

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार यह फतवा अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और यूएई जैसे दुनिया के 47 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ साझा किया गया है । इसमें यह भी कहा गया है कि आईएस का यह दावा पूरी तरह गलत है कि उसका कथित जेहाद इस्लामिक है और शरीयत के मुताबिक ही वे हिंसा को अंजाम दे रहे हैं।

इन्होंने किए हस्ताक्षर

रिपोर्ट के अनुसार इस फतवे पर साइन करने वालों में दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, दारुल उलूम मोहम्मदिया, उलमा काउंसिल ऑफ इंडिया, अजमेर दरगाह, जमीयत अहले हदीस मुंबई, रजा अकैडमी, ऑल इंडिया तंजीम अम्मे--मस्जिद, आमिल साहब दाऊदी बोहरा, निजामुद्दीन औलिया दरगाह, जमीयतुल उलमा महाराष्ट्र, सैयद जहीर अब्बास रिजवी जैनाब्य और मोइन अशरफ साहब कचोचा दरगाह शामिल हैं। 15 अगस्त को यह फतवा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को भी दिया गया।

इन्होंने की पहल

एनबीटी के अनुसार इस्लामिक डिफेंस साइबर सेल के अध्यक्ष और दारुल उलूम अली हसन अहले सुन्नत के मुख्य सलाहकार डॉ. अब्दुल रहीन अंजारिया ने इसकी पहल की । उन्होंने इस्लामिक लीडर्स के सामने आईएस के कृत्य की पिटिशन रखी और एक हजार से भी ज्यादा धर्मगुरुओं ने आईएस के काम को गैर-इस्लामिक और अमानवीय बताया। यह दुनिया के दूसरे मुल्कों के लिए भी सबक है कि वे आगे आएं और आईएस जैसे आतंकी संगठनों की निंदा करें। यह वैश्विक शांति, सौहार्द और अगली पीढ़ियों के लिए जरूरी है।'

महाराष्ट्र सरकार का यू टर्न - मारिया ही करेंगे शीना केस की जांच


मुंबई
राकेश मारिया को मुंबई पुलिस चीफ से हटाते ही विवाद होने के एक दिन बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने यू टर्न ले लिया है। शीना बोरा हत्याकांड की जांच के हेड मारिया ही बने रहेंगे। पद से हटाने की घोषणा के बाद मारिया ने पत्रकारों से कहा था कि डीएनए टेस्ट से कन्फर्म हो गया है कि 24 साल की शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की ही बेटी थी। इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। पिछले 15 दिनों से इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस अहम केस में आरोपियों से खुद पूछताछ कर रहे मारिया को मंगलवार सुबह राज्य सरकार ने हटाने की घोषणा कर दी थी। मारिया की जगह अहमद जावेद को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाने की घोषणा की।

बेहद सक्रिय थे मारिया

शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करने के बाद से मारिया इस मामले में बेहद सक्रियता दिखा रहे थे। इस मामले में मारिया ने खुद ही सभी आरोपियों से पूछताछ की। मारिया हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी भी देते थे कि केस में उस दिन की जांच में क्या निकला। इसे लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि शीना बोरा केस की तरह ही दूसरे मामलों को भी तवज्जो मिलनी चाहिए।

जावेद के बदल गए थे तेवर

जावेद ने कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को शीना बोरा हत्याकांड में मारिया से बिल्कुल अलग रुख दिखाया था। नये पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'इस मामले को ठीक से हैंडल किया जाना चाहिए। सबूतों को इस तरह इकट्टा किया जाना चाहिए ताकि हमें इस केस की जांच में मदद मिले।'

यह था पूरा घटनाक्रम...

इंद्राणी को अंदर करने वाले पुलिस अफसर को कमिश्नर पद से हटाया 

 



और खबरों के लिए पढ़ते रहिए SirfKhabar.com

यमन में सऊदी अरब का हवाई हमला, 20 भारतीयों की मौत



सना, यमन - गृहयुद्ध में जल रहे यमन में सऊदी अरब लगातार हवाई हमले कर रहा है। ऐसे ही एक और हमले में 20 भारतीयों की मौत हो गई। मंगलवार को यह हमला यमन के हदीदा बंदरगाह पर तेल के तस्करों को निशाना बनाकर किया गया। हदीदा बंदरगाह के पास अल-खोखा इलाके में अरब गठबंधन सेनाओं की ओर से दो नावों को निशाना बनाया गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अल-खोखा का इस्तेमाल भारतीयों की ओर से कच्चे तेल की तस्करी के लिए किया जाता है।

नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अब भी इस खबर की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है। विभाग ने कहा कि फिलहाल उसके पास भारतीयों के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं है।

विद्रोहियों के खिलाफ कर रहा हवाई हमले

यमन के शिया विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब लगातार हवाई हमले कर रहा है। शिया विद्रोही गुट हउती ने देश के बड़े भूभाग पर कब्जा जाम लिया है। इसी के बाद सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब देशों ने इस वर्ष 26 मार्च से हवाई हमले शुरू किए। अरब देशों के गठबंधन ने शिया विद्रोहियों को यमन से पूरी तरह से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है।दूसरी ओर विद्रोहियों का सफाया करने के लिए और ज्यादा सैनिकों को जमीन पर उतारने की योजना बनाई गई है। इसी के तहत अतिरिक्त विदेशी बलों को सना की ओर बढ़ने को कहा गया है।




उड़ान भर रहे प्लेन में लगी आग, बाल-बाल बचे 159 पैसेंजर्स


लास वेगास. अमेरिका के लास वेगास में उड़ान भरने के दौरान ब्रिटिश एयरवेज के एक प्लेन में आग लग गई। इस प्लेन में 159 पैसेंजर्स और 13 क्रू मेंबर्स सवार थे। प्लेन में अचानक आग लगने से तीन लोग घायल हो गए। आग लगने के तुरंत बाद प्लेन मैकक्रैन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और सभी को प्लेन से निकाल लिया गया। लंदन गैटविक जाने वाली इस बोइंग 777 फ्लाइट 2276 में आग लगने के बाद इमरजेंसी उपाय किए गए।

ऐसे हुआ हादसा

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन पैसेफिक डिवीजन के स्पोकपर्सन इयान ग्रेगोर के अनुसार 'फिलहाल यही पता चला है कि प्लेन के लेफ्ट इंजन में टेक ऑफ के वक्त आग लग गई थी।' एयरपोर्ट ऑथरिटी के अनुसार आग लगने के कारण कुछ समय के लिए फ्लाइट सर्विस रोक दी गई थी।

Top news... India news... English News... Breaking news... World news... Yaman .... Mariya



 

Times of India Staff
Times of India Staff
Times of India Staff
Times of India Staff
Times of India Staff