अन्य खबरें यहां पढ़ें

Thursday, 10 September 2015

इन गाँवों में होती है धन की बरसात!


 

यहां अपनी शाखा खोलने के लिए तरसते हैं बड़े-बड़े बैंक


अहमदाबाद- इन गांवों में धन की बरसात होती है...बेशुमार दौलत की। आप पढ़ेंगे तो आपके मन में भी एक बार तो ये ख्याल अवश्य आएगा कि काश! मैं भी उसी गांव में रह पाता। आपका मन ना भी करे तो कोई बात नहीं, लेकिन बड़े-बड़े नेशनल-इंटरनेशनल बैंक यहां अपनी शाखाएं खोलने के लिए तरसते हैं। आइए आपको भी रूबरू करवाते हैं जन्नत जैसे इन गांवों से....

गुजरात के हैं ये खरबपति गांव

गुजरात के सुदूर जिले भुज में तीन गाँव हैं- बालदिया, माधापर और केरा। आप जानकर हैरान होगे कि ये तीनों गांव खरबपति हैं। भले भुज रेगिस्तान जैसा और जहां तहां समुद्री पानी केे कारण खराब जमीन वाला जिला है, लेकिन फिर भी यह कई शहरों से अमीर है। इन गांवों में कितना धन है, आइए जानते हैं...

दो हजार करोड़ कैश है बालदिया गांव में





गुजरात के भुज में बसा है बालदिया गाँव। इस जिले में करीब 1,300 परिवार रहते हैं। अनुमान है कि इस गाँव के बैंकों में जमा राशि दो हजार करोड़ रूपये से अधिक है। यह तो सिर्फ कैश है, गांव में सोना-चांदी और अन्य हीरे जवाहरात अलग हैं। बालदिया में आठ बैंकों की शाखाएं हैं, जिनमें सभी बड़े बैंक हैं।

गांव माधापर के बैंकों में जमा हैं पांच हजार करोड़


बालदिया जैसा ही लेकिन उससे छोटा गांव है माधापार। भुज से नारायण सरोवर के रास्ते पर पड़ने वाले इस गांव की आबादी अधिक नहीं है, लेकिन यहां बैंकों की शाखाओं में करीब पाँच हजार करोड़ की जमा राशि है। यह राशि भी सिर्फ चौदह बैंकों में जमा है, अन्य सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं को मिला लें तो आंकड़ा बहुत बड़ा हाे जाएगा।


केरा छोटा है, लेकिन पैसा बहुत है


इसी जिले का एक और गांव है केरा। इस गाँव में खुली बैंकों की शाखायें भी जमा राशि के मामले में दूसरे गाँवों को मुँह चिढ़ाती नजर आती है। इस गाँव के बैंकों की नौ शाखाओं में जमा राशि दो हजार करोड़ रूपये के आसपास बतायी जाती है।

कैसे बरसता है धन आइए जानते हैं...

सिर्फ तीन गांवों की जमा पूंजी करीब 9 हजार करोड़ रूपए। इन गाँवों में विभिन्न बैंकों की 30 शाखायें और 24 एटीएम हैं। यहां पैसा विदेशों से बरसता है। दरअसल इन गाँवों के अधिकाँश कामगार विदेशों में जाकर पैसा कमा रहे हैं। चूंकि उनमें से अधिकतर का परिवार यहीं होता है, इसलिए वे पूरी बचत यहीं भेजते हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों में जाकर नौकरी या व्यवसाय करने वाले ये लोग अपने गाँवों में नियमित तौर पर आते-जाते हैं।

हर बैंक खोलना चाहता है शाखा
इतनी जमापूंजी वाले गांवों में भला कौन बैंक अपनी शाखा नहीं खोलना चाहेगा? प्रवासी निवासियों की ओर से भेजी जा रही मोटी रकम को अपनी ओर खींचने के लिए बैंकों में प्रतिस्पर्धा है। इसलिये अधिकांश बैंक इन गाँवों में अपनी शाखा खोलने को लालायित रहते हैं। लेकिन परेशानी यह है कि पहले से स्थापित बैंकों पर प्रवासियों का भरोसा अधिक है।


शहरों को भी करते हैं फेल
इन अमीर गांवों में इतनी आधुनिक सुविधाएं हैं कि ये शहरों को भी फेल कर देते हैं। भारी संख्या में प्रवासी पैसों के कारण और बैंकों में लगी होड़ के कारण इन गाँवों में निर्मित घर, स्कूल और अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सम्पन्न हैं।

झुर्रियों से बचना है तो ये खाएं




नई दिल्ली। भागदौड़ की जिंदगी में चेहरे की झुर्रियां और मुहांसे आम बात हैं। धूप के कारण रंग पर भी असर पड़ता ही है।
आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो नीचे बताए उपाय अपनाइए.... इससे विटामिन का संतुलन सही हो जाएगा तो चेहरे से झुर्रियां जल्द गायब हो जाएंगी और फ्री रेडिकल्स की समस्या दूर हो जाएगी-

ये है स्वस्थ त्वचा का राज

 

पानी सबसे अच्छा

चेहरे को दमकता हुआ रखना चाहते हो तो खूब पानी पिएं। पानी नेचुरल फिल्टर है। इससे शरीर से विषैले पदार्थ दूर होंगे और चेहरे का रंग निखरेगा। साथ ही यह स्वस्थ भी रखेगा।

विटामिन-सी वाले फल-सब्जी खाएं

अधिकतर खट्टे फल जैसे संतरा, नींबू, बेर, मौसमी, अनानास विटामिन-सी से भरपूर होते हैं। रोज विटामिन-सी से भरपूर फल खाएं और चमकती दमकती त्वचा पाएं।

विटामिन-ए से दमकता है चेहरा

विटामिन-ए ज्यादातर पालक, ब्रोकली, शकरकंद और गाजर में होता है। इससे त्वचा में रक्त का संचार बना रहता है और मृत कोशिकाएं नहीं जमतीं जिससे चेहरा चमकदार दिखता है।

अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है विटामिन-

विटामिन-ई एक अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है जो नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। भीगे बादाम, पालक आदि इसके प्रमुख स्रोत हैं।


अमीनो एसिड नामक तत्व कटी फटी कोशिकाओं की मरम्मत करता है। इसके लिए तरबूज जैसे अधिक रस वाले फल आदि खा सकते हैं।

 और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें www.sirfkhabar.com

नया आईफोन – पहली बार आया है 3D टच



लाइट कम होने पर भी फोटो धुंधले नहीं होने देंगे एप्पल के नए फोन

मुम्बई। आईफोन से स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी एप्पल ने अपने आईफोन के दो नए वर्जन लॉन्च किए हैं। ये हैं 6एस और 6एस प्लस, जिन्हें बुधवार देर रात लांच किया गया। इसकी खूबियों में 3डी टच और डिस्प्ले तकनीक और 12 मेगापिक्सल का कैमरा प्रमुख हैं, जो LED फ्लैश के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि नया फोन 4 हजार वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। साथ ही कम रोशनी में अच्छे फोटो खींचने की सुविधा भी देता है।

पहली बार आया है 3D टच

आईफोन 6एस और 6एस प्लस दोनों ही हैंडसेट 3D टच के साथ लॉन्च किए गए हैं। यह खूबी यूजर को स्क्रीन पर प्रेशर के अनुसार कई ऑप्शन उपलब्ध कराएगी। इनमें स्टेटस अपडेट, टेक फोटो, चेक इन, सर्च जैसे कई ऑप्शन मौजूद होंगे। यदि आप फोटो गैलरी में किसी फोटो के ऊपर फोर्स टच करते हैं, तो ओपन होते ही वो 3D ऑप्शन के तौर पर सामने आ जाएगा। कंपनी ने इस फीचर्स को पीक एंड पॉप का नाम दिया है। किसी स्मार्टफोन में यह फीचर पहली बार आया है।

स्क्रीन 4.7 इंच से 5.5 इंच

आईफोन 6एस की डिस्प्ले स्क्रीन जहां 4.7 इंच की है, वहीं आईफोन 6एस प्लस 5.5 इंच स्क्रीन के साथ आएगा।ये दोनों क्रमशः 750x1334 पिक्सल रेजोल्यूशन और फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले क्वालिटी देते हैं। एप्पल ने स्क्रीन को मजबूती और प्रोटेक्शन देने के लिए Ion-X कंपनी का नया ग्लास लगाया गया है। दोनों में A9 3rd जनरेशन 64-बिट चिपसेट दिया है, जो A8 की तुलना में 70 प्रतिशत तेज है। कंपनी ने प्रोसेसर के गीगीहर्ट्स (Ghz) और रैम के बारे में नहीं बताया है। 

फ्रंट कैमरा दोनों हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का

दोनों फोन के रियर कैमरे क्विकर ऑटोफोकस और कलर एक्युरेसी जैसे फीचर्स के साथ हैं, जो किसी भी फोटो को धुंधला नहीं होने देगा। फ्रंट कैमरा दोनों हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का है। दोनों फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम iOएस 9 है, जो पहली बार यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यूजर को iOएस से एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर पर जाने की सुविधा देने वाला यह iOएस 9 यूजर्स के लिए 16 सितंबर से उपलब्ध रहेगा।

इन पांचों स्मार्टफोन्स में से आप कौन सा लेंगे?


Wednesday, 9 September 2015

बाप रे....ये तो बाल-बाल बचे


कहते हैं- जाको राखे साईयां मार सके ना कोय....कुछ ऐसा ही है ये वीडियो.... आप भी देखिए कैसे किस्मत के धनी निकले ये लोग...



और खबराें के लिए क्लिक करें www.sirfkhabar.com

संजीव कपूर की फूड चेन पर आगरा में लग गई सील



नर्इ दिल्ली। जाने-माने शेफ संजीव कपूर की फूड चेन द यलो चिली पर आगरा प्रशासन ने छापेमारी कर सील लगा दी। जब प्रशासन ने छापा मारा तो रेस्त्रां में कोयले की भट्ठी जलती हुई मिली। इसके बावजूद वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इसके अलावा खाने में गंदगी भी पाई गई। इस पर एसीएम पंचम ने इस पर सील लगा दी। वहीं, रेस्त्रां संचालक ने प्रशासनिक टीम पर साजिश के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

एसीएम पंचम सौजन्य कुमार को सूचना मिली कि द यलो चिली रेस्त्रां में कोयले से भट्ठी जलाकर खाना बनाया जाता है। इस पर उन्होंने टीम के साथ रात 9.30 बजे रेस्त्रां पर छापा मारा। वहां रसोईघर में कोयले से जलती हुई भठ्ठी मिली। खाने को भी चेक किया गया तो उसमें गंदगी देख एसीएम पंचम सौजन्य कुमार ने नाराजगी जताई और रेस्त्रां में सुरक्षा के जरूरी उपकरण न होने पर नाराजगी जताते हुए सील लगाने के निर्देश दिए।

नहीं आया संचालक
जब प्रशासन की टीम ने रेस्त्रां संचालक अनिल अग्रवाल को बुलाने को कहा तो काफी समय तक वे नहीं आए। वहीं संचालक का कहना है कि वे किसी काम से मथुरा गए हुए थे। उनके पीछे ये कार्रवाई की गई। उन्होंने छापेमारी करने गई टीम पर मकान मालिक से मिलकर जानबूझकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। बता दें कि उनका मकान मालिक से विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 

‘बिग बॉस 9’ में जाने को तैयार हैं बाबा गुरमीत राम रहीम





सिरसा, हरियाणा - डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को बाबा से अभिनेता बनते तो आपने देख ही लिया था, अब वे भारत के सबसे चर्चित टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में शामिल होने को भी तैयार हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें बिग बॉस में भाग लेने का प्रस्ताव आया है।

गाने की लॉन्चिंग से बना दिया रिकॉर्ड

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपनी पहली फिल्म एमएसजी यानी मैसेंजर ऑफ गॉड से बॉलीवुड में कदम रखा है। विवादित और कुछ जगह बैन होने के बावजूद वह फिल्म सफल रही। अब वे दूसरी फिल्म ‘एमएसजी 2-द मैसेंजर’ में हीरो के रूप में नजर आएंगे। पिछले दिनों ‘एमएसजी 2-द मैसेंजर’ के संगीत लॉन्च से भी उन्होंने रिकार्ड बनाया है। इस संगीत लॉन्च में तीन लाख लोग मौजूद थे। यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होगी।
बिग बॉस 9’ के लिए एक शर्त

बिग बॉस के लिए यह रखी शर्त

बिग बॉस 9’ के संबंध में राम रहीम ने बताया कि उन्हें प्रस्ताव मिला है, लेकिन मैंने एक शर्त रखी है। उन्होंने बताया, ‘‘हां, मुझसे ‘बिग बॉस 9’ शो में आने के लिए संपर्क किया गया है। लेकिन मेरी शर्त है कि अगर वे मुझे मेरे अनुयायियों से मिलने के लिए रोजाना 2-3 घंटे के लिए बिग बॉस हाउस से बाहर जाने की इजाजत देते हैं, तो ही इसमें शामिल होने के बारे में सोच सकता हूं। फिलहाल कुछ तय नहीं है।’’

इन पांचों स्मार्टफोन्स में से आप कौन सा लेंगे?





कीमत 4999 से 39400 रूपए तक


नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स से बाजार भरे पड़े हैं और रोज नए-नए फीचर्स के साथ नए फोन आ रहे हैं। पिछले पांच दिन में कई कीमत रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स आए हैं। इसमें कार्बन, जिओनी, ओप्पो से लेकर का सैमसंग आदि ब्रैंड शामिल है। आइए अलग-अलब बजट के 5 सबसे शानदार स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के बारे में जानते हैं...


सबसे सस्ता है कार्बन का टाइटेनियम एस200

अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन कम कीमत में मिल ही नहीं पाता। लेकिन कार्बन का टाइटेनियम एस200इस कमी को दूर कर देगा। इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 4999 रूपए हैं। सस्ती कीमत होने के बावजूद इसके फीचर्स जबरदस्त हैं। यह एंड्रॉयड हेंडसेट है जिसमें दो सिम लगती है तथा 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। बैक में 8 मेगा पिक्सल कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश तथा फ्रंट में 3.2 एमपी कैमरा दिया गया है।


जिओनी ने उतारा 4जी वाला एफ103

एयरटेल ने 4जी की घोषणा क्या की, हर कोई 4जी हैंडसेट तलाशने लगा है। इसी पर नजर रखते हुए जिओनी ने एफ103 हेंडसेट उतारा है जो 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं है, मात्र 9999 रूपए रखी गई है। इस हेंडसेट में सेल्फी का शौक रखने वालों का खास ख्याल रखा है। इसीलिए 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 8 एमपी मैन कैमरा भी इसकी खूबी है।


थोड़ा महंगा है ओप्पो आर7 लाइट

ओप्पो ने आर7 लाइट नाम से मिड रेंज बजट स्मार्टफोन उतारा है। यह भी 4जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 17990 रूपए रखी गई है। इसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन, डयूल सिम सपोर्ट, 1.3 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 2320 एमएएच की बैटरी से लैस है।

 प्रीमियम हेंडसेट है ओप्पो आर7 प्लस

ओप्पो ने इस सप्ताह एक और हैंडसेट उतारा है- आर7 प्लस। मिड रेंज का यह प्रीमियम हेंडसेट 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी बैटरी 4100 एमएएच की है जो काफी समय चलेगी। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिससे सेल्फी लेने वालों के चेहरे खिल जाएंगे।इसमें 6 इंच की फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, 13 एमपी मैन कैमरा, 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट, 1.5 गीगागहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इसकी कीमत 29990 रूपए रखी गई है।

सबसे स्लिम टैबलेट है सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2

स्मार्टफोन की दुनिया के बेताज बादशाह सैमसंग ने दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट बाजार में उतारा है। इसे सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम दिया गया है। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32जीबी है। इसमें 9.7 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन तथा 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 39400 रूपए रखी गई है।

ऐसी सेल्फी जिसमें दिखता है 'बहुत कुछ'